गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने तथा खुद को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगा है। इस संबंध में महिला ने कोर्ट के आदेश पर आठ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सिद्धार्थ विहार सेक्टर-दस स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव में रहने वाली संध्या गौतम के मुताबिक उनकी शादी वर्ष 2015 में अरुण गोस्वामी से आर्य समाज मंदिर शास्त्रीनगर में हुई थी। शादी के बाद उन्होंने पुत्र रूद्र गोस्वामी और पुत्री तृप्ति गोस्वामी को जन्म दिया। संध्या ने आरोप लगाया कि जब ससुराल को उनके अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने का पता चला तो उन्होंने उसे नीची जाति का ताना देते हुए घर से निकालने की धमकी दी। सास सुनीता गोस्वामी, ननद दीपिका गोस्वामी और अन्य परिजनों ने अरुण पर संध...