बदायूं, सितम्बर 22 -- नवविवाहिता ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का गंभीर आरोप अपने ससुराल पक्ष पर लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कौल्हार निवासी अमरीन की शादी तीन महीने पहले सीमापुरी, दिल्ली के जीशान पुत्र गफ्फार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले चार लाख रुपये और लाने की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुर, सास, ननद, जेठ और जेठानी ने मारपीट कर अमरीन को दिल्ली से कार द्वारा सहसवान लाकर गांव के पास सड़क पर फेंक दिया। राहगीरों की मदद से वह घर पहुंची और परिवार को आपबीती बताई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अमरीन को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर...