काशीपुर, फरवरी 17 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम सीता कालोनी निवासी सोनी देवी ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में किच्छा निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों ने दहेज में बुलट बाइक और दो लाख रुपए की नगदी की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसका दो साल का एक बेटा भी है। एक बार ससुरालियों ने करंट लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। उसने भागकर जान बचाई। सोनी को कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...