नोएडा, जुलाई 22 -- नोएडा, संवाददाता। ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये मिले युवक के परिजनों पर शादी के बाद 50 हजार रुपये अतिरिक्त दहेज मांगने का आरोप है। पीड़िता ने पति और सास-ससुर के खिलाफ फेज-2 थाने में दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। सेक्टर-93 स्थित एक्सप्रेसव्यू अपार्टमेंट निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि मैट्रीमोनियल साइट के जरिये नौ दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला निवासी विक्की सिंह से शादी हुई। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया। शादी के दौरान दोनों लोग प्राइवेट कंपनियों में अलग-अलग शहरों में नौकरी करते थे। दोनों पक्षों में यह तय हुआ कि शादी के बाद दोनों बंगलुरु में स्थानांतरण करा लेंगे। शादी के बाद पीड़िता अपनी ससुराल कोरबा चली गई। कुछ माह तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन 23 मार्च 2024 को होली की छुट्टी पर ससुराल गई ...