बरेली, अप्रैल 14 -- भमोरा। कुंडरिया इखलासपुर की महिला ने बताया कि उसका विवाह 8 माह पूर्व रंजीत से हुआ था। आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वाले उत्पीड़न करने लगे। महिला ने अपने चाचा बेगराज से शिक़ायत की, तभी 13 अप्रैल को चाचा उसके घर आये वह उसके ससुरालियों से बातचीत कर रहे थे कि उसी समय ससुराल वाले उसके चाचा को गालियां देते हुए लाठी-डंड़ो से पीटने लगे। बचाने दौड़ी उसकी चाची को भी पीट दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...