फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- शिकोहाबाद में एक विवाहिता ने अपने पति पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसकी शादी 8 मार्च 2019 को अनिल सिंह निवासी नई बस्ती के साथ हुई थी। विवाह के समय विवाहिता के पिता ने सात लाख रुपया की नगदी, आभूषण के साथ गृहस्थी का सभी सामान दिया था। लेकिन शादी में दिए दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए। ससुराल के लोग विवाहिता से बुलेट बाइक की मांग करने लगे। लेकिन विवाहिता ने ससुरालियों की मांग को अनसुना कर दिया। लेकिन ससुराल के लोग बाइक की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। 28 जनवरी विवाहिता बीमार पड़ गई। ससुरालियों को अवगत कराया ले...