बदायूं, मई 4 -- विवाहिता को मारपीट कर घायल करने व मासूम बेटी का गला दबाकर मारने की कोशिश के मामले में ससुरालियों पर वजीरगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव अंतपुर की रहने वाली रेनू पुत्री रक्षपाल ने बताया कि उसकी शादी 27 जनवरी 2023 को वजीरगंज थाना व कस्बे के गोपालपुर गौटिया वार्ड-2 निवासी नवनीत पुत्र छत्रपाल के साथ हुई थी। बरेली जिले के आंवला सीओ से शिकायत कर रेनू ने बताया कि उसका एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था। इसी दौरान 5 मार्च 2025 को उसके पति नवनीत ने उसे अपने घर बुला लिया। आरोप है कि एक अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे उसकी ननद निमेश और सास मुन्नी देवी ने मिलकर सिर पर ईंट से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद रेनू थाने पहुंची, लेकिन उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाने से लौटने के बा...