रामपुर, नवम्बर 22 -- पति की मौत के बाद भी विधवा को ससुराल में प्रताड़ना से मुक्ति नहीं मिली। ससुरालजनों ने उस पर पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया और मारपीट कर उसे व उसकी मासूम बेटी को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला चक स्वार निवासी निशा की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व थाना टांडा क्षेत्र के प्रेम नगर नई बस्ती निवासी अनिल के साथ हुई थी। शादी के बाद दंपति का जीवन सामान्य रहा और उनके एक पुत्री भी हुई। महिला का पति काशीपुर उत्तराखंड स्थित एचडीएफसी बैंक में प्राइवेट कर्मचारी था। कुछ समय पूर्व किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद ससुरालजनों ने उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने पांच लाख रुपये लाने की मांग...