फिरोजाबाद, अक्टूबर 17 -- शिकोहाबाद में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उसको ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। सलौनी पुत्री महावीर निवासी गिहार कॉलोनी की शादी संदीप कुमार पुत्र विपिन कुमार उर्फ दीपा गिहार निवासी नगला चिंता थाना अछल्दा जिला औरैया के साथ 18 फरवरी 2023 को हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। शादी में विवाहिता के मायके पक्ष ने 5 लाख रूपये का दान दहेज दिया था। जिसमें नगदी के साथ आभूषण, गृहस्थी का सामान शामिल था। लेकिन शादी के बाद से ही विवाहिता का पति संदीप कुमार, ससुर विपिन कुमार उर्फ दीपा गिहार, सास मीना, देवर विकास, ननदोई अनूप उर्फ बच्चू ननद किरन ने उक्त दहेज का सामान को लेकर खुश नहीं थी। जिसको लेकर ससुराल के लोग उसके साथ बुरी तरह मार...