फतेहपुर, नवम्बर 5 -- थरियांव। थाना क्षेत्र के औरेई गांव निवासी रीता देवी पत्नी शियाराम रैदास ने अपने जेठ पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि एक नवंबर को घर में बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसके दौरान जेठ दयाराम ने उसके बीमार ससुर के सामने लात-घूंसों, लाठी व कुल्हाड़ी से हमला किया। विरोध करने पर गाली गलौज कर धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...