बदायूं, मई 13 -- कुंवरगांव क्षेत्र से पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, गालीगलौज और घर से जबरन निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि दो साल से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कुंवरगांव के वार्ड संख्या 9 की रहने वाली सुखविंदर कौर उर्फ गुड़िया ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके जेठ सुनील सिंह, देवरानी ममता, भतीजे परवीन और बृजेश सिंह लगातार उन्हें झूठे आरोपों में फंसा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वह 2 मई को ससुराल पहुंची, तो सास और भतीजे ने दरवाजा बंद कर दिया और गालीगलौज करते हुए घर में घुसने से रोक दिया। जबरन घर में घुसने पर रात को जेठ ने हाथ पकड़कर निकाला और जेठानी ने लात मार दी। इसके बाद 3 मई...