बरेली, नवम्बर 11 -- भमोरा। बरेली-बदायूं रोड पर बसे एक गांव के राजू की बेटी ने बताया कि उसका विवाह बिशारतगंज क्षेत्र के एक गांव मे हुआ था। विवाह में मिले दहेज में से ससुराल वाले नाखुश थे। शादी के कुछ दिन सब ठीक रहा, इसी बीच उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। उसके बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। उसे भट्ठे पर मजदूरी कराने ले गए, वहां उसकी पिटाई की। विरोध करने पर उसे दो माह पूर्व बच्चे सहित घर से निकाल दिया था। तभी से वह अपने मायके में थी। मंगलवार को गाड़ी से आए ससुराल वाले उसे जबरन ले जाने लगे, उसने विरोध किया तो पति आदि ने उसकी पिटाई की। उसे बचाने दौड़ी मां और भाई को भी ससुराल वालों ने पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...