कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बरमबारी गांव में दहेज न मिलने पर ससुरालियों ने युवती को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसके जेवर जबरन छीन लिए। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के पन्ना का पूरा निवासी ओमबाबू पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसकी बहन चांदनी की शादी छह फरवरी को बरमबारी निवासी नितेश पांडेय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बहन चांदनी को ससुराली प्रताड़ित करते थे। आएदिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार इसको लेकर पंचायत भी हो चुकी थी। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे पति नितेश पांडेय, सास रामसखी, जेठ व अन्य ससुरालीजनों ने मिलकर चांदनी को बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं आलमारी की चाभी जबरन लेकर सोने व चांदी के जेवरात के अलावा नकदी रुपये छीन लिय...