कौशाम्बी, जून 9 -- करारी थाना क्षेत्र के धनपरा गांव की लक्ष्मी सरोज ने बताया कि उसका पति राजकुमार परदेश में रहता है। पीड़िता की मानें तो पिछले दिनों वह बच्चों के साथ अपने मायके गई थी। रविवार की सुबह लौटकर ससुराल पहुंची तो देखते ही सास कुसुम देवी गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर सास, नंद अनीता देवी व नंद के बेटों हिमांशु और रमेश ने मिलकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। चीख-पुकार पर जुटे पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...