बदायूं, जुलाई 13 -- उझानी, संवाददाता। नगर निवासी एक विवाहिता ने सास, ससुर, ननद और देवर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और छह माह की बच्ची सहित घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी सास ने महिला सिपाही पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। किलाखेड़ा निवासी रिद्धि गुप्ता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उससे 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। विरोध करने पर 4 दिसंबर को उसे छह माह की बच्ची के साथ घर से निकाल दिया गया। बीती रात वह थाने में शिकायत लेकर पहुंची, जहां आरोपी सास देवी गुप्ता भी अपना पक्ष रखने आई थीं। देवी गुप्ता ने आरोप लगाया कि थाने में मौजूद महिला सिपाही ने उनके साथ अभद्रता की, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस पोर्टल पर कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि विवाहिता क...