प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता सिविल लाइंस थाने में महिला ने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना और फर्जी दस्तावेज बनाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। मऊ के मधुबन निवासी रानी पांडेय की तहरीर के अनुसार, वर्ष 2016 में आजमगढ़ के जियनपुर के सम्राट पांडेय से शादी हुई थी। दंपती की दो बेटियां हैं। आरोप है कि बेटी होने से ससुराली आए दिन ताना मारते हुए प्रताड़ित करते थे। पिछले साल आजमगढ़ के जियनपुर थाने में पंचायत हुई। लेकिन, ससुराली मायके से वापस नहीं ले गए। आरोप है कि छुटकारा पाने की साजिश के तहत कोर्ट में उसकी फर्जी फोटो से हस्ताक्षर बनाकर दूसरी महिला की फोटो लगाकर याचिका दाखिल कर दी गई। सिविल लाइंस पुलिस ने महिला के पति सम्राट पांडेय, ससुर अशोक पांडेय, सास...