फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- शिकोहाबाद। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रूबी देवी पुत्री हरिनंदन सिह निवासी नगला खंगर की शादी 11 मई 2018 को संदीप सिकरवार पुत्र वीरेन्द्र निवासी बिहारीपुर हाल निवासी कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जिला आगरा के साथ हुई थी। उस समय पीड़िता के पिता ने शादी में 5 लाख, सोने के आभूषण, फिज, डबल बैड, कूलर, पंखा, एलईडी, अलमारी, सोफासेट, वाशिंग मशीन सहित सभी गृहस्थी का सामान दिया था। विवाह के कुछ समय बाद ही पति संदीप, ससुर वीरेन्द्र सिंह, सास गीता देवी कार की मांग कर शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने अपने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी तो अतिरिक्त दहेज देने से मना कर दिया। उसके बाद ससुरालियों ने पीड़िता से गाली गलौज ...