मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। गांव आदमपुर मोचडी निवासी सोनिया ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले इंचौली क्षेत्र के गांव लावड निवासी अनुज सैनी के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर उसे तीन बार घर से निकाला। मायके वालों ने सात लाख से अधिक की रकम भी दी, लेकिन आरोपी चार लाख ओर मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने बच्चे समेत उसे घर से निकाल दिया। जिला विविध सेवा प्राधिकरण में पहुंचा। मामला में समझौता हुआ तो ससुराल उसे ले गए। इस बार उन्होंने तंत्र क्रिया से जान से मारने का प्रयास किया। जान बचाकर ससुराल से घर वापस लौटी।...