हापुड़, अक्टूबर 2 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इमटौरी में पति पत्नी के बीच हुए विवाद की सूचना पर मायके पक्ष के लोग गांव में पहुंच गए। आरोपियों ने दमाद को हाईवे 334 पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दमाद को जहरीला पदार्थ जबरन पिला दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजन ने उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। बुधवार की शाम को इमटौरी निवासी सोनू का अपनी पत्नी संतोष के साथ खाने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि पत्न...