बुलंदशहर, जून 6 -- नगर क्षेत्र में ससुराल पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति को उसके घर में घुसकर बुरी तरह मारपीटा और मोबाइल तोड़कर अपने साथ ले गए। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में चांदपुर क्षेत्र निवासी मूलचंद ने तहरीर देकर बताया कि बीते दिन उसके ससुराल पक्ष के अमित शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, सचिन, सतप्रकाश, पप्पू, कुलदीप, सुन्दर, दिनेश व अन्य लोगों ने उनके घर आकर उन्हें बुरी तरह मारपीटा। पिटाई से उनको गंभीर चोटे आई हैं। उनका मोबाइल भी तोड़ कर ले गए। ऐसे में उन्हें जानमाल का भी खतरा बना हुआ है। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...