काशीपुर, अगस्त 14 -- जसपुर। ससुरालियों पर गर्भवती विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगा है। विवाहिता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है । ग्राम मंडुवाखेड़ा निवासी रामपाल सिंह ने अपनी पुत्री मंजू रानी की शादी बीते सात मार्च को ग्राम भगवंतपुर निवासी विवेक कुमार पुत्र अजब सिंह के साथ की थी। आरोप है कि पति विवेक, ससुर अजब सिंह, सास इंद्रावती, ननद सोनी, देवर अंकुश कुमार उसका शोषण कर प्रताड़ित करते थे। दो माह की गर्भवती होने पर ससुरालियों ने उससे गर्भ गिराने और दहेज में एक कार लाकर देने को कहा। आठ मई को पति और ससुरालियों ने उससे मारपीट की। गर्भ गिराने की नीयत से देवर अंकुश कुमार ने उसके पेट पर लात मार दी। घर से निकाल दिया। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...