बुलंदशहर, अगस्त 28 -- सर्राफा बाजार निवासी हिमांशी वर्मा पुत्री खुशीराम वर्मा ने अपने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी शादी धीरज पुत्र स्वः राजाराम निवासी पलवल हरियाणा के साथ हुई थी। पति की लम्बी बिमारी के कारण मृत्यु हो गयी। शादी में चालीस लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन इस पर भी ससुराल वाले संतुष्ट नही थे। अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। पति के मरने से पहले गाडी व दहेज की मांग करते थे। जसके ताऊ ससुर ने घर कि सारी जिम्मेदारी ले ली। आरोप है कि अब सभी ससुराल वाले उसे परेशान करते है और साथ मारपीट करते है। उसके ताऊ ससुर राधेश्याम ज्येठ मोनू, कपिल, नवीन पुत्र राजाराम ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोप है कि ससुराल वालो ने उसे घर से न...