बागपत, जुलाई 17 -- बागपत जनपद दहेज का लालच विवाहिताओं के लिए काल बन रहा है। चालू माह में ही तीन महिलाओं की हत्या हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला जा चुका है। पिछले तीन सालों की बात करें, तो जिलेभर में 10 से अधिक विवाहिताओं की दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या हो चुकी है। जिनके मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है। --- केस नंबर एक- चांदीनगर थाना क्षेत्र के भागौट गांव में चार दिन पहले एक विवाहिता की दहेजलोभी ससुरालियों ने हत्या कर दी। वे मृतका के शव का अंतिम संस्कार करने जा ही रहे थे कि मृतका के मायके वाले वहां पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। --- केस नंबर दो- मार्च 2025 में बिलौचपुर...