रुडकी, अगस्त 31 -- लंढौरा निवासी इंतजार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पुत्री साहिबा की शादी अप्रैल 2025 को ग्राम इक्कड़ खुर्द, थाना पथरी निवासी अतीकुर्रहमान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के मात्र दो दिन बाद से ही ससुराल पक्ष ने दहेज में कार न मिलने और अनपढ़ होने का ताना देना शुरू कर दिया। अगस्त 2025 में पति ने विवाहिता को फोन पर धमकी दी कि या तो वह अपने पिता से कार का इंतजाम कराए, वरना जहर खाकर मर जाए। आरोप है कि मानसिक उत्पीड़न के चलते साहिबा ने तंग आकर जहर खा लिया। विवाहिता को रुड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। विवाहित ने अस्पताल ले जाने से पहले अपने परिजनों को बताया कि पति की धमकी और ससुराल वालों...