रुडकी, जनवरी 8 -- विवाहिता ने ससुराल वालों पर मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। एसपी देहात के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मानक चौक निवासी पीड़िता नेहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी शादी आठ दिसंबर 2019 को झबरेड़ा निवासी शुभम अग्रवाल से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में उनके माता-पिता ने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए। शादी के दो माह बाद से ही पति शुभम, ससुर राजीव, देवर सत्यम और ननद साक्षी दहेज से असंतुष्ट होकर 10 लाख रुपये नगद की अतिरिक्त मांग करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...