फिरोजाबाद, मार्च 20 -- अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता का उत्पीड़न किया। जिससे परेशान होकर वह पिछले सात माह से अपने मायका में रहने को विवश है। एसएसपी से शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग की है। हिमायूंपुर श्यामा देवी इंटर कालेज के पास निवासी चंद्रकांता का कहना है कि उन्होंने 14 मार्च 2024 को अपनी पुत्री आयुषी की शादी नगला बीच निवासी राहुल पाठक पुत्र हरिओम पाठक के साथ की थी। शादी के कुछ माह बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। जिसे पूरी करने में असमर्थता जताई तो वे उत्पीड़न करने लगे। जिससे परेशान होकर आयुषी अपने मायका में आ गई। रजावली थाना पुलिस में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने समझौता करा दिया। राहुल आयुषी को अपने घर ले गया। पति और सास मालती देवी, देवर शिवम, रोहित, अंकित उसके साथ आएदिन मारपीट करने ...