बदायूं, मई 11 -- जहर खाकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पति-पत्नी के विवाद के चलते चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सात मई को हुई युवक की मौत के बाद परिवार वालों ने ससुरालियों पर मारपीट कर जहर खिलाने का आरोप लगाया था। युवक की मौत से पहले एक वीडियो और किसी महिला रिश्तेदार से बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव का है। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी खौंसरा निवासी संजीव पुत्र चंद्रपाल का पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। संजीव के भाई रिंकू ने बताया कि ससुराल वालों ने शैलकुमारी को ले जाने के लिए 6 मई को अपने घर बुलाया था। उसी दिन यशपाल पुत्र विघाराम निवासी मिर्जापुर सोहरा, थाना बिल्सी शैलकुमारी पुत्री गेंदनलाल, राजेश पुत्र गेंदनलाल ...