आगरा, दिसम्बर 10 -- थाना एकता क्षेत्र में ससुराल पक्ष की लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बचने पर पीड़िता अपना कुमारी ने आरोपित ससुर महेश चंद्र, सास और जेठ हरवीर सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता अपना कुमारी ने बताया कि उसकी शादी राजकमल निवासी नगला कली से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुर महेश चंद, सास जमुना देवी और जेठ हरवीर सिंह छोटी-छोटी बातों पर आए दिन क्लेश करने लगे। 5 दिसंबर को ससुरालियों ने उसे घर के अंदर बंद कर शौचालय और बाथरूम में ताले लगा दिए। पानी मांगने पर भी ताले नहीं खोले गए। बल्कि आरोपियों ने उसकी बेबसी पर हंसते हुए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। घुटन व मानसिक यातना से ट...