मेरठ, जून 4 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट चौराहे पर सोमवार रात दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग हुई। दोनों ओर से छह लोग घायल हो गए। फायरिंग से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में साजिद और उसके भाई अरशद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सरायबहलीम निवासी रहीसुद्दीन की बेटी की शादी पांच वर्ष पहले लिसाड़ी गेट ऊंचा सद्दीक नगर निवासी साजिद से हुई थी। एक सप्ताह पहले साजिद ने दूसरा निकाह कर लिया। पांच दिन से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। विवाहिता मायके में रह रही थी। सोमवार रात साजिद अपने साथियों के साथ लिसाड़ी गेट चौराहे स्थित अपने ससुर की दुकान पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले। आरोप है कि साजिद पक्ष ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान रहीसूद्दीन ...