गिरडीह, अगस्त 6 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के चकमन्जो गांव की विवाहिता रुबेदा खातून ने जमुआ पुलिस को एक आवेदन देकर पति की दूसरी शादी करा देने का आरोप अपने ससुराल वालों पर लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी निकाह 12 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अली हुसैन अंसारी पिता स्व. सदीक अंसारी से हुई है। शादी के बाद दाम्पत्य जीवन से हमारा चार बच्चे दो बेटा व दो बेटी है। निकाह के करीब एक वर्ष के बाद से लगातार मेरे पति अली हुसैन अंसारी, सास कपुरन खातून, सद्दाम अंसारी, पिता मकबूल अंसारी तीनों ग्राम चकमंजो थाना जमुआ, ननद मीना खातून पति कलीम अंसारी, ननदोसी कलीम अंसारी दोनों ग्राम परसाटांड़ थाना देवरी उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगे। मेरे पति व सास ने धमकी दी कि जल्दी हमलोगों को बाप घर से रुपए लाकर दो तब तुमको इस घर में रहने देंगे ...