देवघर, जून 4 -- मधुपुर प्रतिनिधि पति और ससुरालवालों द्वारा दहेज की मांग करते हुए गाली-ग्लौज और मारपीट करने का मामला विवाहिता ने मधुपुर महिला थाना में दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र अंतर्गत टिटहियांबाक निवासी शिल्पी कुमारी, पिता- विनोद यादव ने वर्तमान पता- देवघर नारायण कॉलोनी, स्थायी निवासी पड़रिया जसीडीह के सुनील कुमार यादव, रामदेव प्रसाद यादव, विजय प्रसाद यादव, मीना देवी, देवीपुर बड़की खड़खार निवासी गणेश राउत और दुमका तालझारी तीनघरा निवासी सरिता देवी उर्फ छोटी के विरुद्ध एकमत होकर दहेज के लिए गाली-ग्लौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...