कुशीनगर, मई 22 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। सेवरही थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति, सास एवं ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सेवरही थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-एक पकड़ीहार पूरबपट्टी निवासी अरविंद कुशवाहा की पुत्री अन्नू कुशवाहा ने तहरीर में बताया है कि उसकी शादी 23 नवंबर, 2023 को थाना क्षेत्र के ही दुमही बलुआ टोला निवासी राजकुमार पुत्र सुबाष कुशवाहा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। अपने माता पिता की इकलौती पुत्री होने के कारण पिता ने अपनी हैसियत से आगे जाकर रुपये, मोटरसाइकिल, बर्तन, फर्नीचर गहने सहित गृहस्थी का सारा सामान दिया था। विवाह के बाद ससुराल आने पर कुछ समय तक त...