देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव निवासी आरती देवी ने रिखिया थाना में आवेदन देकर रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ीगंज निवासी 22 वर्षीया पुत्री जानकी कुमारी की मौत को लेकर ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के पति अजय कुमार महथा, ससुर कार्तिक महथा और सास सुनीता देवी को हत्यारोपी बनाया गया है। दर्ज मामले में जिक्र है कि बेटी की शादी वर्ष- 2019 में हिंदू रीति-रिवाज से की थी। दामाद व ससुरालवालों ने बेटी जानकी कुमारी को 6 महीने तक ठीक ढंग से रखा। उसके बाद दामाद सहित ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। जिक्र है कि दामाद का दूसरी महिला से चक्कर चल रहा था, जिस कारण दोनों में लड़ाई होती रहती थी। इस बात की जानकारी बेटी ने कुछ दिन पूर्व मायके में दी थी। जानकारी होने के बाद उन्होंने बेटी को ह...