रांची, नवम्बर 9 -- नामकुम, संवाददाता। मौलाना आजाद कॉलोनी की गली नंबर 20 आयशानगर निवासी नाजिया परवीन ने अपनी ननद सोनी परवीन, भैसुर मारूफ, मो मंजूर, ससुर मो इजहार और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में नाजिया ने बताया कि उसकी ननद सोनी परवीन मायके में रहती है और अपने माता-पिता को बहकाकर अपने दो भाइयों मो मारूफ और मो मंजूर को बुलाकर नाजिया से छेड़खानी कराती है, जिससे नाजिया घर छोड़कर चली जाए। पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने पति आरिफ को बताया तो उसने परिजनों से इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उससे मारपीट की। इसके बाद उसने मौलाना आजाद कॉलोनी की कमेटी में मामले को रखा तो कमेटी वालों ने उन्हें समझाया परंतु वे नहीं माने। पीड़िता ने बताया है कि उनकी प्रताड़ना के बाद उसने घर में ही आत्महत्या करने क...