सीतापुर, मई 20 -- सिधौली, संवाददाता। विवाहिता ने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज करने की कार्रवाई की। कोतवाली इलाके के ग्राम टड़वा मजरा मानपारा निवासी नम्रता पुत्री कमलेश पत्नी धीरज ने तहरीर में बताया कि उसका विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व लखनऊ के थाना रहीमाबाद के ग्राम गहदो निवासी धीरज पुत्र स्व. प्रेम शंकर के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। पिता ने दान दहेज भी दिया था, लेकिन सास व पति दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह चार पहिया व अन्य कीमती सामग्री की मांग करते थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता का आरोप है कि आज से तीन वर्ष पूर्व पति व सास ने मुझे जान से मारने की योजना बनाई थी। जानकारी होने पर वह जान बचाकर अपने पिता के घर भ...