देवघर, नवम्बर 8 -- मधुपुर। अनुमंडल के पाथरोल थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के मुखिया सह बहादुरपुर गांव निवसी मिंटु शेख ने ससुरालवालों पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला थाने में दर्ज कराया है। इस मामले में बारा गांव निवासी ससुर हफीजुद्दीन शेख, साला असलम शेख, जावेद शेख उर्फ सोनू शेख को आरोपी बनाया है। पुलिस को बताया कि रुखसाना शेख से निकाह हुआ था। दांपत्य जीवन से दो बेटा और एक बेटी है। फिलहाल पत्नी अस्वस्थ है। वह मानसिक रूप से बीमार है। बीच-बीच में दौरा पड़ता है, जिस कारण घर में क्लेश हो जाता है। वह पत्नी का इलाज भी करा रहे हैं। दो दिन पूर्व 5 नवंबर को पत्नी को दौरा पड़ा। इसकी जानकारी अपने ससुर और सास को दी। सूचना पर ससुर और दो साले घर आए। वह लोग अपनी पुत्री को समझाने के बजाय उल्टे उनसे ही गाली-ग्लौज करने लगे। आरोप है कि घर पर रखे सूखे बांस उख...