कौशाम्बी, जुलाई 15 -- एयरपोर्ट थाने के सहावपुर पीपलगांव में सोमवार दोपहर ससुरालवालों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया। मंगलवार को महिला ने थाने में ससुरालवालों के खिलाफ तहरीर दी है।संदीपन घाट थाने के महगांव की उफराना खान की शादी एयरपोर्ट थाने के सहावपुर पीपलगांव के युवक से हुई है। आरोप है कि पति समेत ससुरालीजन गलत हरकतों का आरोप लगाकर आए दिन विवाद करते हैं। सोमवार को पति, सास और ननद ने उसकी पिटाई की। बेटे को उससे छीनकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने मायके पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...