गिरडीह, सितम्बर 10 -- बेंगाबाद। पति की मौत के बाद दूसरी शादी रचाने वाली 30 वर्षीया सोनिया देवी को ससुराल वालों ने दहेज की खातिर घर से निकाल दिया। ससुराल वालों की इस हरकत से परेशान होकर महिला मंगलवार को बेंगाबाद थाना पहुंची और ससुराल वालों के विरूद्ध आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की फरियाद की है। यह मामला मोतीलेदा के सिजुआ गांव से जुड़ा हुआ है। थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि सोनिया शादीशुदा थी और उसे दो बच्चे भी हैं। इस बीच वर्ष 2023 में सोनिया के पति मंगरु कोल की मौत हो गई। पति की मौत के बाद गांव के ही अजीत कोल से महिला की बातचीत होने लगी। अजीत कोल ने 10 अप्रैल 2025 को महिला से शादी कर ली और उसे अपना घर ले गया। कुछ दिन महिला ससुराल में ठीक से रही परंतु ससुराल वाले एक लाख रुपए बतौर दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करन...