बरेली, जनवरी 25 -- मीरगंज। मायके से कार न लाने पर ससुरालवालों ने मारपीट कर पुष्पा को तेजाब पिलाया था। पोस्टमार्टम में तेजाब पिलाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुन्ना लाल मौर्य निवासी लखीमपुर विश्नू, जिला रामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पुष्पा मौर्य की शादी मीरगंज के गांव रसूलपुर निवासी राजेंद्र राज मौर्य से 26 अप्रैल 2025 को की थी। शादी में मिले दहेज पुष्पा के ससुराल वाले खुश नहीं थे। आरोप है ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर उससे मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। आरोपी कहते थे मायके से कार लेकर आ। कार न लाने पर तेरा किस्सा खत्म कर राजेंद्र की दूसरी शादी कर देंगे। पुष्पा मायके आने पर सारी...