प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी तय की थी। सगाई आदि होने के बाद शादी की तारीख 20 फरवरी 2026 को तय हुई। सगाई आदि में उसका करीब तीन लाख रुपये खर्च हुआ। आरोप है कि बवलिया के धर्मेंद्र सरोज ने उसके बेटी की होने वाली ससुराल में फोन कर बारात ले आने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी से सहमे बेटी के ससुरालवालों ने रिश्ता तोड़ दिया। बेटी की शादी टूटने से उसकी बेटी और परिवार सदमे में हैं। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने धर्मेंद्र सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...