लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में विवाहिता को ससुरालवालों ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर इतना प्रताड़िता किया, कि उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता के नाम पर कर्ज लेने के साथ ही उसका पति व अन्य ससुरालीजन मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। आलमबाग क्षेत्र की दुति के मुताबिक साल 2018 में क्षेत्र के ही दुर्गा प्रसाद यादव से शादी हुई थी। बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। शादी के बाद से उससे पांच लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही है। मांग को लेकर ससुराल वालों ने इतना प्रताड़ित किया कि उसका गर्भपात हो गया। उसने मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोपी लगाया है। पीड़िता के मुताबिक पति ने उसके नाम से कर्ज पर कार ले ली और उसकी किस्त भी नहीं दे रहा है। उसने ...