गुमला, अगस्त 1 -- गुमला। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र की रहने वाली रजनी खातून ने उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर पति और ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की है। दिए गए आवेदन में रजनी खातून ने बताया कि उसका विवाह पुटो निवासी उमर पंवरिया से हुआ था। शादी के बाद से ही पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करने लगा और सास द्वारा भी लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जाने लगी। रजनी ने आरोप लगाया कि अब उसका पति दूसरी महिला को लेकर कहीं भाग गया है, जिससे वह पूरी तरह से बेसहारा हो चुकी है। मजबूरी में महिला ने डीसी से न्याय की गुहार लगाते हुए मदद की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...