बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। युवक को तेजाब पिलाने के मामले में एसीजेएम के आदेश पर पत्नी सहित चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवक को उसकी पत्नी के परिजनों ने जबरन तेजाब पदार्थ पिलाया। युवक को पहले बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर गाजियाबाद में इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उसावां थाना क्षेत्र के गांव रिठिया के रहने वाले दिलदार खां पुत्र शहजादे खां न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके बेटे मुन्ने खां का निकाह करीब 11 वर्ष पहले शमा पुत्री खलील निवासी ग्राम रिठिया थाना उसावां के साथ हुआ था। मुन्ने खां और शमा के दो पुत्र हैं बड़ा फैसल उम्र 10 वर्ष और छोटा आहिल उम्र आठ वर्ष। शमा का चाल-चलन लंबे समय से खराब था, लेकिन घर की इज्जत के कारण उसकी हरकतो...