कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- नदियों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य चायल ब्लाक में शुरू हो गया है। सोमवार को ग्राम पंचायत कठरा में भूमि पूजन कर ससुर खदेरी नदी की खुदाई शुरू कर दी गई है। मनरेगा योजना से नदी की खुदाई से मजदूरों के सामने काम का संकट भी नहीं रहेगा। इससे उनकी आर्थिक परेशानियां कम होंगी और किसानों को फसल सिंचाई के साथ ही नदी को भी पुनर्जीवन मिलेगा। ससुर खदेरी नदी सूखने के बाद असरदार किसानों ने पाटकर कई जगह नदी में कब्जा कर लिया है। नदी के पुनरूद्धार की मांग लगातार की जा रही थी। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर सोमवार को चायल ब्लॉक के कठरा गांव में भूमि पूजन कर खुदाई शुरू की गई। बीडीओ दिनेश सरोज ने बताया कि चायल ब्लाक के कठरा, कसेंदा, फतेहपुर सहावपुर और विलासपुर गांव के परिक्षेत्र से नदी गुजरी है। खोदाई के लिए नदी का 1600-1600 मीटर का...