पाकुड़, जुलाई 9 -- पाकुड़िया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान बीपीओ ने खाकसा पंचायत के पितलगड़िया, जटांग, खाकसा, सरसाबांध गांव में संचालित अबुआ आवास, विरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने खाकसा गांव में चल रहे सिंचाई कूप को जल्द पूर्ण करने, नईम अंसारी के पौधारोपण हेतु पिट निर्माण कार्य सहित रेजिना खातुन एवं बीना देवी के निर्माणाधीन अबुआ आवास, डोभा सहित अन्य संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य को अविलंब पूरा करवाने का निर्देश कनीय अभियंता एवं पंचायत सचिव को दिया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता के अलावे अन्य लाभुक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस...