कटिहार, अप्रैल 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विकास भवन के सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव कुमार ने नीलामपत्र वाद की समीक्षा करते हुए ससमय निष्पादन का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सबसे पहले 20 से अधिक राशि वाले बकायदार एवं 20 सबसे पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन एवं सुनवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने निदेश दिया कि बैंक के लीड मैंनेजर से समन्वय बनाकर पिछले दस साल तक का निष्पादन सूची प्राप्त करें। साथ ही सूची का मिलान कर लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें । बैठक में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों को सूचित किया गया कि अपर समाहर्ता, राजस्व नीलामपत्र वाद के वरीय पदाधिकारी नामित किए गये हैं । सभी अपर समाहर्ता, नीलाम पत्र वाद की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करेंग...