बेगुसराय, जुलाई 12 -- नावकोठी, निज संवाददाता। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात एएनएम की बैठक पीएचसी नावकोठी में शनिवार को हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि बच्चों में होने वाले दस्त को ससमय नियन्त्रित नहीं किया जाता है तो यह जानलेवा हो जाता है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी को सचेष्ट रहने का निर्देश दिया। 15 जुलाई से 14 सितम्बर तक सघन दस्त नियंत्रण अभियान संचालित होना है। इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर दस्त नियन्त्रण हेतु कार्य का निष्पादन करेगें।ओआर एस तथा जिंक की गोली एक साथ 14 दिनों तक देकर दस्त का इलाज करने का निर्देश दिया।2 माह से 06 माह तक के बच्चों को 10 मिग्रा जिंक गोली तथा 7 माह से 60 माह के बच्चों को ओआरएस के साथ 20 मिग्रा जिंक गोली देकर इस पर नियंत्रण पाय...