मुंगेर, अप्रैल 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर आयुक्त निखिल धनराज ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्ड में संचालित बड़ा नाला निर्माण, सड़क निर्माण आदि योजनाओं की जांच की। नगर निगम के सहायक अभियंता बदरूज्जमा के साथ नगर आयुक्त ने योजनाओं के गुणवत्ता की जांच की। इस दरम्यान वार्ड नंबर 03 यूपीवर्मा कॉलेज के समीप बन रहे बड़ा नाला, वार्ड नंबर 11 टेक्नीकल स्कूल के समीप बन रहे बड़ा नाला, वार्ड 17 माधोपुर में निर्माणाधीन पीसीसी सड़क, वार्ड 16 और 39 में निर्माणाधीन छोटा नाला की जांच की। इस दरम्यान योजनाओं में किए गए ढलाई की खुदाई कर ढलाई की गहराई और मजबूती की जांच के साथ प्राक्कलन के अनुसार प्रयुक्त हो रहे छड़ की जांच की। जांच करने के पश्चात संवेदकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि...