जमुई, दिसम्बर 9 -- सोनो, निज संवाददाता सभी राशन कार्डधारियों का ई केवाईसी के शत प्रतिशत लक्ष्य को हर हाल में इस सप्ताह के अंदर पूरा कर लें। उक्त बातें स्थानीय किसान भवन सभागार में ई केवाईसी को लेकर प्रखंड के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बिक्रेताओं के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सोनो रवि रंजन कुमार ने कही।उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी राशन कार्डधारकों का ई केवाईसी अद्यतन किया जाना है। अत: इस लक्ष्य को शत प्रतिशत व ससमय हासिल करने को लेकर सभी बिक्त्रेताओं को प्रत्येक कार्डधारी के डोर टू डोर दस्तक देने होगा तथा उनसे मिलकर उनके ई केवाईसी अद्यतन करना होगा।साथ वैसे सभी लाभुक जिनके नाम से राशन कार्ड निर्गत कर दिया गया है, लेकिन उन्हें राशन मुहैया नहीं हो पा रहा है वैसे सभी नये लाभुको...