बोकारो, मई 31 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में शुक्रवार को 10वीं पास भैया-बहनों का अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने अनुशासन और कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया। सचिव संतोष कुमार महतो ने बच्चों के अनुशासन पर ध्यान देने व करियर काउंसलिंग की बात कही। उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय ने टॉप 10 में आए बच्चों को पुस्तक देकर आगे पढ़ाई में मदद करने की बात की। 10वीं उतीर्ण सभी भैया बहनों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति संरक्षक ईश्वर महतो, अशोक कुमार, दिनेश बरनवाल, दीपक कौशल, राजेश मंडल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...